इन दिनों सोशल मीडिया पर फ्रिज में बैठे हुए एक बच्चे की फोटो वायरल हो रही है और लोग इसे पहचानने की कोशिश कर रहे है कई बार तो आसानी से लोग इन्हे पहचान लेते हैं लेकिन कई बार दिमाग पर काफी जोर देना होता है। जिस सितारे की ये फोटो है वो आज बॉलीवुड में महज चंद साल में इतना बड़ा एक्टर बन गया है कि अकेले ही तीनों खान के बराबर इस एक्टर को फीस मिल रही है. क्या आप पहचान पाए इस एक्टर को?

फ्रिज में मस्ती से बैठा है बच्चा

सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो में ये क्यूट सा बच्चा फ्रिज के अंदर बैठा हुआ नजर आ रहा है. बचपन में ये एक्टर कितना शरारती था इसकी गवाह ये फोटो है. तस्वीर में ये क्यूट का बच्चा फ्रिज के अंदर ऐसे अंदाज में बैठा हुआ है कि इसे देखकर किसी को भी इस प्यारे से बच्चे पर प्यार लुटाने का मन करेगा.

आपने पहचाना क्या ?

इस क्यूट से बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. हर कोई इस बच्चे को पहचानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर ये एक्टर कौन है. क्या आप पहचान पाए? अगर आप भी इस सितारे को अभी तक पहचान नहीं पाए हैं तो आप बिल्कुल परेशान ना हो. इसका जवाब हम दिए देते हैं. दरअसल, फ्रिज के अंदर बैठा ये मासूम बच्चा कोई और नहीं बल्कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) है. विक्की कौशल ने महज कुछ साल में अपनी अदाकारी से लोगों के बीच ऐसी जगह बनाई है कि आज उनके साथ काम करने को हर कोई बेताब है. यहां तक कि विक्की बॉलीवुड के तीनों खान के बराबर फीस लेते हैं.

Source – Internet



from Khabarwani https://ift.tt/5xl1QS0